11 व 12 नवम्बर को होगी खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता

Spread the love

संस्कृत समूहगान, नृत्य, नाटक, वाद-विवाद व श्लोकोच्चारण में छात्र दिखाएंगे प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2025 में भी उत्तराखण्ड राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं व्यापक विस्तार के लिये राज्य के सभी विकासखण्डों में विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगितायें 11 एवं 12 नवम्बर 2025 को आयोजित की जायेगी।
जनपद के अन्तर्गत विकासखण्ड अगस्त्यमुनि की प्रतियोगितायें राबाइका अगस्त्यमुनि, जखोली विकास खण्ड की प्रतियोगितायें राउका रामाश्रम तथा ऊखीमठ विकास खण्ड की प्रतियोगितायें राइका गुप्तकाशी में सम्पन्न की जायेंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी पी के बिष्ट के द्वारा इस वर्ष प्रतियोगिता को बृहद स्वरूप देने के लिये संस्कृत भाषा के शिक्षकों को खण्डस्तर पर खण्ड संयोजक बनाकर उक्त प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दी गयी है। नियुक्त खण्ड संयोजक प्रतियोगिता को व्यापक स्वरूप देने के लिये उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार से प्रशिक्षण लेने के उपरान्त अपने-अपने विकासखण्डों में प्रतियोगिता हेतु आवश्यक तैयारियों करा रहे हैं। सहायक निदेशक, संस्कृत शिक्षा एमआर मैंदुली ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में संस्कृत समूहगान, नृत्य, नाटक, वाद-विवाद, आशुभाषण तथा श्लोकोच्चारण की कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की सम्पूर्ण प्रतियोगिता से सम्बन्धित गतिविधियां संस्कृत भाषा में ही सम्पादित की जायेंगी। खण्ड स्तर पर निर्णायक मण्डल के द्वारा चयनित प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। सफल छात्रों को अकादमी की ओर से नगद पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। इस प्रतियोगिता में कक्षा-6 से स्नात्तकोत्तर तक के शासकीय एवं अशासकीय सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों के संस्थागत अध्ययनरत छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु खण्ड संयोजक गंगाराम सकलानी, केशरी प्रसाद तिवारी, भगवती प्रसाद भट्ट तथा जनपद संयोजक शशि प्रसाद पुरोहित एवं जनपद सह संयोजक का दायित्व प्रकाश चन्द्र पाण्डेय निर्वहन करेंगे। समस्त विद्यालयों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की जाती है। प्रतियोगिता से सम्बन्धित कोई आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी हो तो खण्ड संयोजकों या जनपद संयोजक से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *