श्रीनगर गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज स्वीत में विकासखंड स्तरीय संस्कृत महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव में खिर्सू विकासखंड की 14 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आशु भाषण, संस्कृत श्लोक, संस्कृत में नाटक सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने को लेकर 95 विकासखंडों में संस्कृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कहा कि महोत्सव के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जिला स्तर के बाद हरिद्वार में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कहा कि प्रतियोगिता में 25 लाख रुपये तक का इनाम रखा गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर होने वाली संस्कृत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 25 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले को 20 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। बताया कि संस्कृत भाषा के संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय शोध सम्मेलन, कवि सम्मेलन, संस्कृत व्याख्यानमाला, अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, राइंका श्रीनगर के प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह मेहरा, अवधेशमणि लाल, राजेंद्र प्रसाद किमोठी, जयकृत भंडारी सहित आदि मौजूद थे। (एजेेंसी)