जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी की अध्यक्षता में बीडीसी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्तराखंड पंचायत अधिनियम के तहत ब्लॉक स्तरीय 6 समितियों का गठन किया गया।
ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में नियोजन एवं विकास समिति व प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष पद के लिए ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी का चुनाव किया गया। शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद के लिए कनिष्ठ प्रमुख नीरज पटवाल, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष पद के लिए सदस्य अजित सिंह, निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष पद के लिए ज्येष्ठ प्रमुख अर्चना तोपाल, जल प्रबंधन एवं जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद के लिए ममता देवी का चयन किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि इन सभी समितियों के पदेन सचिव खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा होगें। ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी ने कहा कि समितियों के गठन का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रूप से कार्य करना है। बताया कि वर्तमान समय में पानी की किल्लत, सड़क की बदहाल स्थिति और जंगली जानवरों के आतंक को लेकर प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा।