ब्लॉक मुख्यालय प्रतापनगर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
नई टिहरी। ब्लॉक मुख्यालय प्रतापनगर में सीसीटीवी कैमरे लगने से अब ग्रामीणों को विकास कार्यों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की नदारद रहने की शिकायतों से छुटकारा मिल सकेगा। ब्लॉक कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के लगातार नदारद रहने की शिकायतों को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने ब्लॉक कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। प्रतापनगर ब्लॉक के क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से ब्लॉक कर्मचारियों के अपने दफ्तरों में न बैठने की शिकायतें की जा रही थी। क्षेत्र के दूरदराज गांव से विकास कार्यों से जुड़ी समस्याओं को लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंते थे, लेकिन अधिकारी- कर्मचारियों के ड्यूटी से नदारद रहने से ग्रामीण बिना समस्याओं का समाधान वापस लौटने के लिए मजबूर हो रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने ब्लॉक में पांच सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। प्रमुख प्रदीप रमोला ने बताया कि सीडीओ अभिषेक रूहेला के विशेष प्रयासों से कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे अब असामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी परिसंपत्तियों को पहुंचाए जा रहे नुकसान से भी बचाया जा सकता है। बीडीओ जसवंत सिंह पंवार व वरिष्ठ लिपिक गिरीश चंद रमोला ने ब्लॉक में सीसीटीवी लगाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए असामाजिक तत्वों से भी राहत मिलने की बात कही। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीसीटीवी लगाए जाने पर ब्लॉक प्रमुख का आभार जताया।