ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड प्रमुख संगठन के अध्यक्ष एवं द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने जामल यमकेश्वर में स्वर्गीय दिनेश चौहान की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जामल और हरिपुर की टीम के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने रिबन काट कर किया।
आयोजकों ने ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा का गाजा-बाजों के साथ भव्य स्वागत किया। आयोजन समिति ने ब्लॉक प्रमुख को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों का विकास राज्य बनने के 20 साल बाद भी नहीं हो पाया है। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र विकास में बहुत पिछड़ गया है। जनप्रतिनिधि का दायित्व जनता को मौलिक सुविधाओं को सरकार के माध्यम से उपलब्ध करवाना होता है। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए हम समय तैयार है। ब्लॉक प्रमुख ने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजको को 21 हजार रूपये की नगद धनराशि दी। उन्होंने क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने हेतु हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर जामल क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष हिम्मत चौहान, दिग्गम्बर सिंह, नत्थी सिंह, विपिन चौहान, विष्णु उनियाल, अनुराग, अनिल रतूड़ी, राजीव पटवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *