ब्लाक प्रमुख रमोला ने की पेंशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की मांग
नई टिहरी। प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला से स्थानीय लोगों ने डीएम व सीडीओ को पत्र लिखकर क्षेत्र की महिला व विधवा पेंशन सम्बंधित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की मांग की है। पत्र के माध्यम से पेंशन प्रकरणों के लिए जिला मुख्यालय पर विभागीय कर्मचारियों को बिठाने की मांग भी की। जिला प्रशासन को लिखे पत्र में प्रमुख प्रदीप रमोला ने अवगत कराया है कि जिला प्रोबेशन कार्यालय नरेंद्र नगर में ब्लाक से बहुत दूर है। जिसके कारण ब्लाक की महिलाओं और विधवा पेशनों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण कई महिलाओं व विधवाओं की पेंशन बीते दो-तीन सालों से नहीं मिल रही है। जिससे भारी परेशानी का सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान लगातार महिलाओं व विधवाओं के पेंशन प्रकरण सामने आ रहे हैं। विधवा व निराश्रित महिलायें खासी परेशान हैं। जिला मुख्यालय से प्रतापनगर, भिलंगना व देव प्रयाग ब्लाक नजदीक पड़ते हैं। इन लिए इन ब्लाकों के पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला प्रोबेशन के कर्मचारियों को सप्ताह में दो-तीन दिन जिला मुख्यालय पर बिठाकर पेंशन प्रकरणों को त्वरित निस्तारण किया जाय। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में जिला पंचायत सदस्य हितेश चौहान, मोहन सिंह रावत, छात्र संघ अध्यक्ष शंकर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।