ब्लॉक प्रमुखों ने उठाई पुर्नविचार कर बजट देने की मांग
चम्पावत। बाराकोट और पाटी ब्लॉक के प्रमुखों ने 15 वें वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर ब्लॉक व क्षेत्र पंचायतों को पुर्नविचार कर बजट आवंटित करने की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को बाराकोट ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल और पाटी की सुमनलता ने एडीएम टीएस मर्तोलिया के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उनका कहना है कि 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के आधार पर भारत सरकार की ओर से क्षेत्र पंचायतों के लिए 20 फीसदी बजट दिए जाने की बात कही गई थी। लेकिन राज्य सरकार ने कटौती कर बजट को 10 फीसदी ही कर दिया है। इससे क्षेत्र पंचायतों की हिस्सेदारी कम हो गई है, और विकास कार्यों की गति प्रभावित होने की संभावना है। साथ ही क्षेत्र पंचायतों के अधिकार भी सीमित रह जाएंगे। उन्होंने बजट में संशोधन करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने बीडीसी सदस्यों सहित आंदोलन करने की चेतावनी दी है।