रैणी में अवरुद्ध नीती मलारी हाइवे खुला
चमोली। 15 दिनों से रैणी में बाधित नीती मलारी हाईवे तो खुल गया है पर रैणी से 28 किमी आगे सरहद की ओर भापकुंड में भारी चट्टान टूटकर सड़क पर आने से हाईवे फिर से बाधित हो गया। बीआरओ सड़क खोलने पर युद्ध स्तर पर जुटा है। रैणी में अवरुद्ध हुआ नीती मलारी गुरुवार शाम को लगभग 6 बजे सुचारु कर दिया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया बीआरओ ने लगातार कार्य करते हुये रैणी में बाधित हाईवे को खोलने में सफलता हासिल की । बताया कि इस हाईवे पर भापकुंड के समीप पहाड़ियों से चट्टान आने से यह फिर बाधित है। यहां पर भी हाईवे खोलने का कार्य जारी है। स्थानीय निवासी पूर्ण सिंह राणा ने सीमान्त गांवों से पैदल लौटकर बताया कि रैणी में अवरुद्ध हाईवे खुलने से सेना और अन्य वाहनों का संचालन तो हो गया है। पर रैणी से 26 किमी आगे भापकुंड के समीप हाईवे बाधित हैं। पहाड़ियों से चट्टाने टूट कर हाइवे पर आयी हैं । आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया जिले में गुरुवार तक 37 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। 145 से अधिक सड़के खोल दी गयीं हैं ।