कोटद्वार-पौड़ी

ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने विद्यालय को दिया फर्नीचर

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने द्वारा पब्लिक इण्टर कॉलेज यमकेश्वर में प्रबंधक समिति के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विद्यालय को 40 कुर्सियों,1 मेज,1 रिवोलिंग कुर्सी एक दरी प्रदान की गई जिस पर विद्यालय के अध्यापको एवं छात्र-छात्राओं द्वारा खुशी व्यक्त की गई। साथ ही विद्यालय प्रबंधक कमेटी एवं विद्यालय के अध्यापकों एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
 इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गीत में राणा का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला प्रबंधक प्रशान्त उनियाल एवं वहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने राणा का मालाओं से स्वागत किया गया। अपने सम्बोधन में राणा ने विकास एवं रोजगार की समस्या को उजागर किया। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों को विकास एवं आधार मूल सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। मैं हर समय आप लोगो के बीच हूँ। आप लोगो का सहयोग निरन्तर मिलता रहें मैं आपका छोटा भाई बेटा हूँ। आपका आर्शीवाद चाहिए। पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रबंधक प्रशान्त उनियाल ने विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध कराने पर धन्यवाद अर्पित किया साथ ही प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला द्वारा भी राणा का धन्यवाद किया गया। उन्होने आश्वासन दिया कि विद्यालय प्रबन्धन यमकेश्वर हर तरफ से आपके साथ है तथा सदैव आपका आभारी रहेगा। कार्यक्रम में माननीय प्रमुख द्वारा कोविड़-19 की रोकथाम हेतु सेनेटाइजर मास्क का वितरण किया। तथा कोविड-19 में सावधानियां बरतने के लिए भी कहा।
इससे पूर्व सोमवार को ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने यमकेश्वर महादेव मन्दिर में 21 पंडित जनों के द्वारा पूजा अर्चना की गई, प्रमुख द्वारा सभी पंडित जनों को अंगवस्त्र एवं दक्षिणा प्रदान की गई तथा सभी के मंगलमय भविष्य की कामना की गई।
इसके बाद उत्तराखण्ड राज्य कांग्रेस के प्रदेश सचिव/ उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी के निवास विथ्याणी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों की बैठक में प्रतिभाग किया। अमित देवरानी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी द्वारा प्रमुख को अपनी मांगो के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। बैठक में उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों ने अपने विचार रखे। प्रमुख ने अपने स्तर से समस्यों के समाधान के लिए हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मनमोहन रौतेला प्रधानाचार्य इण्टर कॉलेज, यमकेश्वर, श्रीमती मीनाक्षी बडथ्वाल अध्यापक कार्यक्रम संचालिका यमकेश्वर, अमित देवरानी जी सचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी देहरादून आन्दोलनकारी, श्रीमती अर्चना असवाल रणचूला, खुशपाल सिंह रावत प्रधान रणचूला, विक्रम असवाल पूर्व प्रधान रणचूला, अर्जुन सिंह नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष, द्वारीखाल, कीरत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारीखाल, कुलभूषण जिला पंचायत सदस्य द्वारीखाल, छवि भाई कीर्तिखाल, वीरेन्द्र सिंह च्वरा, राजेश बिष्ट जी अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन द्वारीखाल, संजीव जुयाल पूर्व सैनिक, श्रीमती वीना देवी अध्यक्षा महिला मंगल दल यमकेश्वर, दीपक चन्द्र कुकरेती, राजेन्द्र सिरस्वाल प्रधान, विवेकानन्द बडथ्वाल, विपिन जुयाल, अशोक डोबरियाल, जितेन्द्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, धर्मेन्द्र बिष्ट, आकाश बलूनी, सोम डबराल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, द्वारीखाल, विपिन बडोला यमकेश्वर, सुरेन्द्र चौधरी यमकेश्वर, ऋषि चौहान,योगेन्द्र सिंह अध्यापक इण्टर कॉलेज यमकेश्वर, अभिषेक कुकरेती, मनोज कुमार, दिगम्बर सिंह चौहान, विष्णु उनियाल अध्यक्ष युवा मोर्चा, विधान सभा यमकेश्वर, मनीष आई0टी0 सेल द्वारीखाल, सौरभ डोबरियाल आई0टी0 सेल द्वारीखाल, राकेश असवाल, मनमोहन सिंह बिष्ट, दशरथ सिंह सिमल्या, भारत सिंह, श्रीमती सन्तोषी असवाल, पूजा असवाल, रामसिंह असवाल, जौनी रावत, जयकिशन कण्डवाल, उपस्थित मातृशक्ति, सम्भ्रान्त जनता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!