हल्द्वानी(। पाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के सहयोग से पाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज के प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 175 लोगों ने पंजीकरण कराया। 65 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शुभारंभ चेयरमैन डॉ. अशोक पाल ने किया। अकादमिक डायरेक्टर डॉ. रत्ना प्रकाश, डॉ. सलोनी, डॉ. लोकेश, सुषमा, दीपिका, प्रियंका, खालिद, रेहनुमा, नेहा, हेमलता के साथ-साथ पाल ग्रुप के फैकल्टी सदस्य दिव्या बडती, मोनिका धपोला, अन्वर मसीह, डॉ. नागेंद्र प्रकाश और सुंदरम भंडारी आदि मौजूद रहे।