स्व़ हरबंस कपूर की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

 

देहरादून। स्व़ विधायक हरबंस कपूर की प्रथम पुण्यतिथि पर आत्माराम धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग कर स्वर्गीय विधायक हरबंस कपूर को श्रद्घांजलि अर्पित की। शिविर में 110 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दून के विभिन्न क्षेत्रों में स्व़क कपूर की प्रथम पुण्यतिथि पर फल वितरण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के भाजपा के वरिष्ठतम विधायकों में से एक रहे हरबंस कपूर ने अनेक संघर्षों से पार्टी संगठन को खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह हमेशा ही बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहे। गणेश जोशी ने कहा कि वह आज जो भी हैं, सब उन्हीं की वजह से है। उनकी सियासी व्यवहार कुशलता उन्हें दूसरों से अलग करती थी। प्रदेश के हित में दिए गए उनके योगदान के लिए उन्हें सदैव स्मरण रखा जाएगा। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, रेशम फेडरेशन अध्यक्ष अजीत चौधरी, अमित कपूर, अतुल,कपूर, बबलू बंसल, नंदिनी शर्मा, बिजेंद्र थपलियाल, संतोष कोठियाल, आदित्य चौहान, जोगेंद्र पुंडीर, रमेश काला, समिधा गुरुंग, शेखर नौटियाल, संजय सिंघल, महेंद्र कौर कुकरेजा, अंकित अग्गरवाल, अर्चना पुंडीर, मीनाक्षी मौर्य, अतुल बिष्ट, सूरज बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *