रुद्रपुर। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ने रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान 30 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इसके लिए गलत धारणाओं के चलते लोग रक्तदान से कतराते हैं। रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरीयन मनोज अग्निहोत्री और सेक्रेटरी रोटेरीयन जगदीश सिंह बिष्ट व वर्तमान प्रेसिडेंट रोटेरियन विकास शर्मा ने किया। इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप अदलखा ने रक्तदाताओं को पौष्टिक आहार भी बांटा। रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रोटरी क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पोलियो उन्मूलन, नदी संरक्षण व कोरोना जागरूकता अभियान जैसे सामाजिक कार्यक्रम करती रहती है। जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। इस मौके पर गुरमीत सिंह, रमन सिब्बल, चंचल जीत सिंह, संजय सिंघल, अशोक अग्रवाल, नमन अग्रवाल आदि मौजूद थे।