पाकिस्तान में खून से सनी सड़क, एक ही झटके में उजड़ गया पूरा परिवार; 15 सदस्यों की दर्दनाक मौत

Spread the love

पेशावर , पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां स्वात मोटरवे पर एक सुरंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक ही खानाबदोश परिवार के 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।रेस्क्यू 1122 आपातकालीन सेवा के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना मलाकंद जिले में स्वात मोटरवे पर हुई। ट्रक में सवार सभी पीड़ित स्वात की बहरीन तहसील के जिब्राल इलाके के रहने वाले एक खानाबदोश परिवार के सदस्य थे। यह परिवार मौसमी प्रवास के तहत एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर जा रहा था, तभी यह भयानक हादसा हो गया। मृतकों और घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। सभी पीड़ितों को जिला मुख्यालय अस्पताल, बटखेला ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 8 घायलों का इलाज आपातकालीन वार्ड में शुरू किया गया। घायलों में से चार की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्वात के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में खराब सड़कें, यातायात नियमों की अनदेखी और वाहनों में सुरक्षा मानकों की कमी के चलते घातक सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। इसका प्रमाण हाल की घटनाओं से मिलता है, जहाँ इसी साल जुलाई महीने में इस्लामाबाद से लाहौर जा रही एक बस टायर फटने के कारण पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में खाई में गिर गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। इससे पहले अप्रैल में भी पंजाब प्रांत में हुए एक अन्य दर्दनाक सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। लगातार हो रहे ये भीषण हादसे पाकिस्तान की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *