जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : दुगड्डा के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज बल्ली में पीएम श्री कार्यक्रम के तहत मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में छात्र-छात्राओं के खून की जांच की गई।
शिविर में डा. अजय रयाल व डा. योगिता कोठियाल ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के खून की जांच की गई। कैंप में छात्र-छात्राओं के ब्लड ग्रुप व हीमोग्लोबिन भी मापा गया। डा. ललित कुमार व अखिल भारद्वाज ने छात्रों के आंखों की जांच की। चिकित्सकों ने छात्रों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि स्वस्थ रहने के लिए अच्छा खानपान भी जरूरी है। इस मौके पर प्रणव बमराड़ा, नीरज सिंह बिष्ट, खुशबू, प्रीति, रिषभ मौजूद रहे।