लुधियाना , लुधियाना के शिवपुरी इलाके में कार पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया। देर रात हुए इस बवाल में एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें राकेश कुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि वह रात को परिवार के साथ खाना खा रहे थे। इसी दौरान जब वह अपनी स्कूटी अंदर करने लगे तो पीछे से आए पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और मारपीट की। घायल अवस्था में राकेश ने पुलिस को घटनास्थल दिखाया और बाद में सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। वहीं दूसरे पक्ष से रॉबिन ने आरोपों को गलत बताया। रॉबिन के अनुसार दो दिन पहले उन्होंने पड़ोसी से वहां खड़ी कार हटाने को कहा था क्योंकि वह जगह उनकी गाड़ी की है। शाम को दोबारा कार वहीं खड़ी करने पर विवाद हुआ, जिसके बाद गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।
मामले से जुड़े दो ष्टष्टञ्जङ्क वीडियो भी सामने आए हैं। एक पुराने फुटेज में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई दिखाई दे रही है, जबकि ताजा वीडियो में घर पर पत्थर फेंकते हुए एक युवक और दूसरे के हाथ में हथौड़ी नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।