दो पक्षों मे खूनी संघर्ष, तीन महिलाओं समेत 26 के खिलाफ केस दर्ज

Spread the love

 

काशीपुर। पुराने मामले को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए। इस खूनी संघर्ष में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कई लोगों के चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तीन महिलाओं समेत 26 के खिलाफ केस दर्ज किया है। ग्राम तीरथ नगर निवासी मक्खन सिंह ने कहा कि 16 जून को वह अपने पुत्र सरनजीत के साथ गांव की दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि गांव के निवासी चानन सिंह, गुरमीत सिंह, प्रेम सिंह उर्फ बाबू, हरजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सोनू सिंह, अजय सिंह ने बिना कारण उस पर लाठी-डंडों एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बेटे के पेटमें धारदार हथियार से वार किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं, दूसरे पक्ष के गुरमीत सिंह ने कहा कि उसके भतीजे कुलवंत सिंह ने गांव की लड़की से दो साल पहले लव मैरिज की है। वह गर्भवती है। बताते हैं कि रात को पेट दर्द होने पर उसका भतीजा हरजिंदर सिंह, पुत्री ष्णा कौर उसे दवाई दिलाने के लिए पतरामपुर जा रहे थे। आरोप है कि गुरजीत सिंह, मक्खन सिंह, बीरो कौर, माया कौर, हरि सिंह, रेशम सिंह, दयाल सिंह, लाली कौर, बलविंदर सिंह, करण सिंह, जोगिंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरचरण सिंह, मंगतराम, संदीप सिंह, राजू सिंह, लड्डू सिंह, मंगत सिंह ने रास्ते में उनके साथ लाठी-डंडों से से मारपीट की। ग्रामीणों ने उन्हें बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *