ब्लू हाउस बना एथलेटिक्स मीट चौंपियन
हल्द्वानी। पाल कलेज अफ टेक्नोलजी एंड मैनेजमेंट में शनिवार को इंटर हाउस एथलेटिक्स मीट-2022 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ खेल विभाग के सुरेश पांडे, डायरेक्टर डीन एकेडमिक प्रो. जेसी तिवारी, प्रो़क केके पांडे, प्रो़ मुकेश पांडेय, ड़ डीके थुवाल ने संयुक्त रूप से किया। 100 मीटर दौड़ में राहुल सिंह, 200 मीटर दौड़ में सुयोग जोशी, 400 मीटर दौड़ में प्रियंका, राहुल सिंह, 800 मीटर दौड़ में दीपक, 1500 मीटर दौड़ में सुयोग जोशी पहले स्थान पर रहे। वहीं, लंबी कूद में करन रावत, भूमिका कांडपाल, चक्का देंक में रविन्दर नेगी, मेघना, गोला देंक में रवींद्र सिंह, मेघना, भाला देंक में राकेश, रिले दौड़ में ब्लू हाउस और ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 7 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ ब्लू हाउस ओवरअल चौंपियन बना। सभी विजेताओं को मेडल और ट्रफी प्रदान की गई। संचालन साक्षी बिष्ट ने किया। इस मौके पर आयोजक महेश सिंह बिष्ट मौजूद रहे।