बोर्ड परीक्षा शुरू, बच्चों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। कोरोना महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन से उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की छूटी परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। सोमवार को श्रीनगर के जीजीआईसी और जीआईसी परीक्षा केंद्र में इंटर जीव विज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र के साथ ही राइंका केंद्र पर भी परीक्षार्थियों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिली। हर परीक्षा कक्ष में शारीरिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था भी की गई थी। जीजीआईसी परीक्षा केंद्र अधीक्षक और प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार ने कहा कि सोमवार को अपराह्न दो से पांच की पाली में इंटर जीवविज्ञान की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई, जिसमें 86 छात्राएं शामिल हुईं। जीजीआईसी परीक्षा केंद्र में श्रीकोट, श्रीनगर और उफल्डा स्कूलों की छात्राओं का भी परीक्षा केंद्र है। खंड शिक्षा अधिकारी डा. एसएस मेहरा ने बताया कि राइंका श्रीनगर परीक्षा केंद्र पर इंटर जीव विज्ञान की परीक्षा में 63 छात्र शामिल हुए। राइंका देवलगढ़ परीक्षा केंद्र में छह छात्रों और चार छात्राओं ने परीक्षा दी गयी। जबकि राइंका खंडाह में तीन छात्र और पांच छात्राएं कुल आठ परीक्षार्थियों और राजकीय आदर्श इंटर कालेज खिर्सू में 24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 18 छात्राएं और छह छात्र शामिल थे। डॉ. मेहरा ने कहा कि पब्लिक इंटर कालेज भट्टीसेरा परीक्षा केंद्र पर दो छात्राओं ने परीक्षा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *