बोर्ड परीक्षाओं में प्रत्येक छात्र-छात्राएं मास्क व हाथों को सेनेटाइज कर परीक्षा देंगे
पिथौरागढ़। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए 22 जून से प्रारंभ हो रही हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में प्रत्येक छात्र-छात्राएं मास्क व हाथों को सेनेटाइज कर परीक्षा देंगे। वहीं विद्यालयों में शिक्षक ग्लब्ज पहनकर परीक्षा में कॉपियां और पेपर को वितरित करेंगे। कोरोना महामारी के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने अनूठी पहल की है। राजकीय शिक्षक संघ,जिला खेल समन्वय मंच,प्राथमिक शिक्षक संघ,जिला स्काउट समिति को ओर से धनराशि एकत्र कर मास्क व हैंड सेनेटाइजर स्प्रे खरीदने का कार्य किया है। परीक्षा केंद्रों को ट्रिपल लेयर मास्क व 96 विद्यालयों में हैंड सेनेटाइजर स्प्रे दिए जाएंगे। हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं को विद्यालय में शिक्षक मास्क वितरित करेंगे और बच्चों के हाथों को सेनेटाइज करेंगे। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ चंद ने कहा 22 जून से 25 जून तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 12 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पेपर देंगे। कहा विद्यालयों में शिक्षकों से भी ग्लब्ज पहनकर कॉपी व पेपर वितरित करने निर्देश दिये गये हैं।
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से बच्चों को मास्क व परीक्षा केंद्रों में हैंड सेनेटाइजर स्प्रे देने का निर्णय लिया है। विद्यालयों में थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सेनेटाइजर मशीन के लिए प्रधानाचार्यों को बता दिया गया है। – एके जुकरिया,मुख्य शिक्षाधिकारी,पिथौरागढ़।