पारंपरिक लोकसंगीत में बॉबी, प्रीति ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीआईसी पौड़ी में आयोजित जिलास्तरीय कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, एकल नृत्य, मूर्तिकला, खेल-खिलौने निर्माण, चित्रकला आदि विषयों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
उत्सव के तहत गायन बालिका वर्ग में राबाइंका घमंडपुर की वृंदा शर्मा ने पहला, पारंपरिक लोकसंगीत बालक वर्ग में रागानवि संतुधार के बॉबी रावत व बालिका वर्ग में इसी स्कूल की प्रीति ने पहला स्थान पाया। शास्त्रीय संगीत बालक वर्ग में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पौड़ी के लक्ष्य कुमार ने पहला स्थान पाया। नृत्य शास्त्रीय संगीत बालिका वर्ग में राजकीय इंटर सतपुली की दिया जैरवाण, नृत्य पारंपरिक लोकसंगीत के बालक वर्ग में जीआईसी पौड़ी के योगेश व बालिका वर्ग में जीआईसी सांकरसैंण की शालिनी ने पहला स्थान हासिल किया। दृश्य कला द्विआयामी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में रागानवि संतुधार के सुजल नेगी व बालिका में जेपी इंटर कालेज कोटद्वार की बबली ने पहला स्थान प्राप्त किया। दृश्य कला त्रिआयामी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जीआईसी श्रीनगर के हरदीप सिंह व बालिका में एसजीआरआर पौड़ी की प्रियंका नेगी ने पहला स्थान प्राप्त किया। स्थानीय खेल खिलौने प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जीआईसी श्रीनगर के बिलाल व बालिका वर्ग में जीजीआईसी श्रीनगर की साक्षी प्रथम रही। नाटक एकल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राआउइका पाबौ के सौरभ गुसांई व बालिका वर्ग में जीजीआईसी श्रीनगर की सनोली कोठारी पहले स्थान पर रही।