दुबई। कुवैत के अधिकारियों ने एक इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों और फिलीपींस के तीन नागरिकों के शवों की पहचान कर ली है। कुवैत ने घटना की त्वरित जांच करने और मृतकों के शवों को भेजने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।दक्षिणी शहर मंगाफ में बुधवार को छह मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 49 विदेशी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। इस इमारत में 196 प्रवासी कामगार रह रहे थे।
45 भारतीय और तीन फिलीपींस के नागरिक
अंग्रेजी अखबार ‘अरब टाइम्स’ की खबर के अनुसार कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबा ने कहा कि अधिकारियों ने 48 शवों की पहचान कर ली है। इनमें 45 भारतीय और तीन फिलीपींस के नागरिक हैं। शेष एक शव की पहचान के प्रयास अब भी जारी हैं।
शवों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना का एक विमान तैयार
भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना का एक विमान तैयार रखा गया है। रक्षा अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायु सेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान कुवैत में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले भारतीय मूल के लोगों के शवों को वापस लाने के लिए कुवैत के लिए रवाना हो गया है। कल वापसी की उम्मीद है।भारतीयों को दी जाने वाली सहायता का जायजा लेने तथा मृतकों के शवों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैत पहुंचे विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह ने वहां के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात की, जिन्होंने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया तथा त्रासदी की शीघ्र जांच करने की प्रतिबद्धता जताई।