पाबौ हादसे में लापता एक और युवक का शव बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस ने शनिवार को नयार नदी से पाबौ हादसे में लापता एक और युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस हादसे के सभी 5 युवकों के शव खोज लिए हैं।
पाबौ-कोटद्वार मार्ग पर बीते गुरुवार को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक शव उसी दिन पुलिस ने बरामद कर लिया था जबकि चार लोग अन्य लापता हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग दिनों में 3 युवकों के शव बरामद कर लिए थे। शनिवार को पुलिस ने इस हादसे में लापता अंतिम युवक का शव भी बरामद कर लिया। पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने नयार नदी से अब पांचवा शव बरामद किया है। बताया कि पाबौ के समीप हुई इस दुर्घटना के बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ और डीप ड्राइवर्स की टीम का सर्च ऑपरेशन नयार नदी के आसपास जारी था। बुधवार को पुलिस टीम को बताया कि मृतक की शिनाख्त हिमांशु शाह पुत्र अनिल शाह निवासी पाबौ डिग्री कालेज उम्र 20 साल के रूप में हुई है। बताया कि इस हादसे में सभी शवों को बरामद कर लिया है।