Uncategorized

बोल्डरों की चपेट में आने से कार सवार की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचे अन्य 3 सवार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

xचमोली । गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर पहाड़ से छिटके बोल्डरों की चपेट में कार के आने नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । कार में सवार तीन अन्य लोगों की जान बाल बाल बची । सोमवार को पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर रैसू मे चट्टान टूटने से यूके 11 टीए 2617 अल्टो कार के पत्थर की चपेट मे आने नगर पचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी 49 वर्षीय नन्दराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। नन्दराम तिवारी सोमवार को ही सवेरे अपने घर गोपेश्वर से अपनी कार से कार्यालय पोखरी आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके साथ सेम निवासी अवधेश रावत, उद्यान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुंडीर, आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत थे ।
कार के ऊपर पत्थर आने की आवाज सुनकर कार से उतर कर भाग गये। कार चला रहे नन्द राम तिवारी ड्राइविंग सीट पर बैठे थे । वे कार सहित सम्भलना ही चाह रहे थे कि अचानक भारी बोल्डर कार के ऊपर आये । और इसकी चपेट में आकर कार के अन्दर ही दब गये । और उनकी दर्दना मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष वैभव गुप्ता, नायब तहसीलदार अश्विनी खर्कवाल, सिपाही केहर गिरी, प्रकाश, शिव सिंह, तहसील के बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यशपाल असवाल, पटवारी विजय कुमार देवेन्द्र मडवाल मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता विजयपाल रावत, नगर पचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत, मयक पंत ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य किया। दुर्घटना ग्रस्त कार में में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!