धौन के समीप बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त
चम्पावत। धौन के समीप बस्तिया में एक बोलेरो सड़क पर ही पलट गई। हादसे में चालक और एक अन्य सवार को मामूली चोट आई है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि चालक के अनुसार वाहन के सामने अचानक आई बकरी को बचाने के प्रयास में बोलेरो सड़क पर ही पलट गई। उन्होंने बताया कि बोलेरो सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं।