मणिपुर के इंफाल में डीएम यूनिवर्सिटी कैंपस में बम धमाका, एक छात्र की मौत, एक अन्य घायल
इंफाल, एजेंसी। मणिपुर की राजधानी इंफाल में डीएम यूनिवर्सिटी परिसर में शुक्रवार रात हुए बम विस्फोट में एक छात्र की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि विस्फोट परिसर के अंदर ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन (एएमएसयू) के कार्यालय की दीवार के पास हुआ। बम विस्फोट में दो छात्र, ओइनम केनेगी और सलाम माइकल घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां केनेगी ने दम तोड़ दिया। एक अन्य घटना में कल रात यहां तेरा में एक बम विस्फोट हुआ, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने कहा कि शनिवार तड़के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक पत्रकार पर हमला करने और दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगाने की खबरें मिलीं। पुलिस ने कहा कि यहां लाम्फेलपत और माचा लीमा स्कूल में यूनाइटेड कमेटी मणिपुर (यूसीएम) के कार्यालयों को भी अज्ञात व्यक्तियों ने आग के हवाले कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए शनिवार तड़के दमकल पहुंचें। वांगखेई में एक पत्रकार पर भी हमला किया गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।