बदरीनाथ में बम डिस्पोजल दस्ते ने की चेकिंग
चमोली। बदरीनाथ धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। समय-समय पर पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को बद्रीनाथ में सुरक्षा और सतर्कता के दृष्टिगत चौकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा बद्रीनाथ धाम में पार्किंग स्थल, तप्त कुंड, मंदिर परिसर, मार्किट एरिया, साकेत तिराहा आदि स्थानों में एंटीसबोटाज चेकिंग की गयी ।