बम निरोधक दस्ते ने उर्स क्षेत्र में चेकिंग की
रुड़की। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ पिरान कलियर में साबीर पाक के 756वें सालाना उर्स के दौरान बम निरोधक दस्ते ने सालाना उर्स की सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। टीम पहले दरगाह क्षेत्र में चेकिंग की। उसके बाद बाजार में रखे सामान को टीम ने खंगाला। यात्रियों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की। बम स्क्वायड ने जायरीनों से अपील की है कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उर्स में पाक जायरीनों का एक जत्था भी साबिर पाक की दरगाह पहुंचता है। विश्व प्रसिद्ध कलियर के धार्मिक स्थल साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज हो चुका है। धीरे-धीरे अब जायरीनों की भीड़ उर्स में होने लगी है। 21 सितंबर तक उर्स में कई कार्यक्रम भी होने हैं। उर्स में लाखों जायरीन बाहरी राज्य और विदेश से पहुंचते हैं। ऐसे में शासन प्रशासन ने कलियर उर्स सुरक्षा के मद्देनजर ठोस कदम उठाए हैं। जिलेभर की पुलिस भी कलियर में विभिन्न चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य चीजों को मैनेज करने के लिए ड्यूटी पर है। वही बम स्क्वायड टीम भी समय-समय पर दरगाह क्षेत्र व आसपास चेकिंग अभियान तेज कर दिए हैं। चैकिंग में इंचार्ज दीपक भट्ट, दिवेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश आदि मौजूद रहे।