अमृतसर हवाई अड्डे पर बम की धमकी, सुरक्षा कड़ी

Spread the love

अमृतसर , पंजाब में अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी भरे फोन मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही बम निरोधक दस्ते को अलर्ट किया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फोन करने वाले ने सीधे हवाई अड्डा अधिकारियों से संपर्क किया और हवाई अड्डे को उड़ा देने की चेतावनी दी।
इसके तत्काल बाद सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की तथा सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही बम निरोधक दस्ते को अलर्ट किया गया। हवाई अड्डे पर तैनात पंजाब पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने परिसर की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए। पूरे हवाई अड्डा परिसर में सामान की जांच, गश्त और निगरानी बढ़ा दी गयी तथा ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा स्तर भी बढ़ा दिए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है और फोन करने वाले के मोबाइल नंबर की पहचान तथा इस हरकत के मकसद की जानकारी के लिए उसका पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने शरारत या किसी गहरी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया है।
अमृतसर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। कोई भी खतरा इतना छोटा नहीं होता कि उसे नजरअंदाज न किया जा सके, खासकर मौजूदा माहौल में। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के परिणाम संकलित होने के बाद अधिकारियों की ओर से विस्तृत जानकारी दिए जाने की उम्मीद है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *