नई दिल्ली , बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश फैमिली कोर्ट को दिया है। हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को तलाक पर अपना फाइनल फैसला सुनाने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉम्ब हाई कोर्ट ने इस मामले को 20 मार्च को निपटाने का ऑर्डर दिया है। उसने बांद्रा के फैमिली कोर्ट को तलाक पर अपना फाइनल फैसला सुनाने के लिए कहा है। हाई कोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड भी माफ कर दिया है। इसके लिए दोनों ने आपसी सहमति से एक याचिका लगाई थी। दरअसल, तलाक के लिए आपसी याचिका लगाने के बाद 6 महीने तक समझौते और फिर से एक होने के लिए समय दिया जाता है। लेकिन जब ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आए तो कोर्ट की ओर से इसे माफ किया जा सकता है।
बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी। वहीं 25 मार्च को पंजाब किंग्स अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी। इस दौरान मौजूदा सीजन में पंजाब के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल भी नजर आ सकते हैं। इसके बाद वो अगले दो महीने तक इस टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे। चहल की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए ही हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक तलाक की याचिका पर फाइनल फैसला सुनाने के निर्देश दिए हैं। बार एंड बेंच की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि चहल और धनश्री ढाई साल से अलग रह रहे हैं। इसका मतलब है कि जून 2022 में दोनों का साथ छूट गया था और दोनों की राहें अलग हो गई थीं। हाई कोर्ट के आदेश ने इस खबर पर मुहर लगा दी है कि चहल और धनश्री अब साथ नहीं हैं। अलग होने के बाद उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की मांग करते हुए 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट में एक संयुक्त याचिका दायर की थी।
00