बोन मिनरल डेंसिटी शिविर का आयोजन किया
अल्मोड़ा। नगर के पं़ मदन मोहन उपाध्याय छावनी औषधालय में शुक्रवार को बोन मिनरल डेंसिटी शिविर का आयोजन किया गया। छावनी परिषद एवं मियर फार्मास्यूटिकल्स की ओर से आयोजित निरूशुल्क र्केप में कुल 98 लोगों की जांच की गई। जिनमें से 33 लोगों में बोन मिनरल्स में कमी पाई गई। आम जनता के बोन मिनरल की जांच के उद्देश्य से आयोजित र्केप में छावनी क्षेत्र के कुल 98 लोगों ने पंजीकरण कराया। छावनी औषधालय के आरएमओ ड़ पवन तेवाड़ी के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पंजीत लोगों का टेस्ट कर बोन मिनरल की जांच की। जिसमें 33 लोगों की हड्डियों में जरूरी मिनरल्स की कमी पाई गई, उन्हें उपचार की सलाह दी गई। र्केप का मकसद आम लोगों की हड्डियों संबंधी कमजोरी का पता लगाना भी था, जिससे वे उचित समय पर उपचार कर सकें। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय ने र्केप का निरीक्षण करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविरों के आयोजन पर जोर दिया। र्केप में औषधालय के फार्मासिस्ट डीपी रतूड़ी, आशा वानकर आदि ने सहयोग किया। मियर फार्मास्यूटिकल्स के राहुल तिवारी नरेंद्र आदि भी मौजूद रहे।