आज 3मई से शुरू होगी केदारनाथ हेलीसेवा हेतु तीसरे चरण की बुकिंग

Spread the love

देहरादून। केदारनाथ हेलीसेवा के लिए तीसरे चरण की बुकिंग बुधवार तीन मई से शुरू होगी। इस बार आठ से दस मई तक के लिए टिकट बुकिंग हो सकेगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बुकिंग दोपहर 12 बजे से अधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। आईआरसीटीसी ने अंतिम समय पर निरस्त होने वाली टिकटों के लिए उपलब्ध होने वाली सीटों के लिए भी यात्रियों से वेबसाइट पर नजर बनाए रखने को कहा है। पहले दो चरण में शुरुआती कुछ घंटों में ही सभी टिकट बुक हो गए थे। इस बीच कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर 26 फर्जी कंपनियों की लिस्ट जारी करते हुए, लोगों से टिकट बुकिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड से सावधान रहने को कहा है। वेबसाइट पर इन फर्जी कंपनियों के नाम, ईमेल, वॉट्सएप और आईपी एड्रेस भी दिए गए हैं। साथ ही साइबर फ्रॉड रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय के टोल फ्री नंबर 1930 पर जानकारी देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *