बच्चों को बांटी किताबे व कापी, पेंसिल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिला मुख्यालय में विभिन्न दुकानों पर स्थापित किए गए धर्मघट गरीब और निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए मददगार बन रहे हैं। धर्मघट में एकत्रित की गई धनराशी से सरकारी स्कूलों में प्रवेशित नूतन छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामाग्री दी जा रही है। रामजन सहयोग संगठन के संयोजक अजय प्रकाश बड़ोला ने बताया कि वह चार साल से सरकारी स्कूलों में निर्धन एवं गरीब बच्चों को किताबे, कॉपी और पेंसिल मुहैया करा रहे हैं।
रविवार को रामजन सहयोग संगठन के सदस्यों ने जिला मुख्यालय के विभिन्न दुकानों पर स्थापित किए गए धर्मघट को तोड़कर धनराशी एकत्रित की। जिसमें संगठन को 2400 से अधिक की धनाराशी प्राप्त हुई। इस मौके पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सुभाष बड़ोनी ने 200 कॉपियां एवं पेंसिल संगठन को दी। रामजन सहयोग संगठन के संयोजक बड़ोला ने बताया कि घर्मघट से प्राप्त धनराशी व अन्य शिक्षण सामाग्री को सोमवार को किसी एक सरकारी स्कूल के निर्धन एवं गरीब तबके के बच्चों को वितरित किया जायेगा। कहा कि कोई छात्र-छात्रा स्कूल जाने से बंचित न रहे व छात्रों की छोटी सी मदद की जा सके स्थानीय लोगों की मदद से यह कार्य चार से करते आ रहे हैं। रविवार को धर्मघट अभियान में बचन सिंह राणा, राकेश नेगी,मोहित चंदोक, अनुप भंडारी, यशपाल सिंह पयाल, रमेश चंदोक, मान सिंह गुसाईं, जितेंद्र चौहान, सूरज डबराल सहित अन्य ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *