महाविद्यालय को दी किताबें व अन्य सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शुभारंभ फाउंडेशन की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आंग्रेजी विभाग की लाइब्ररी के लिए किताबें , बुक शेल्फ व उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए स्पोट्र्स शूज, स्पोट्र्स वाटर बोतल वितरित किए गए।
फाउंडेशन के सदस्यों ने महाविद्यालय की प्राचार्य जनकारी पंवार के हाथों में सामग्री को सौंपा। प्राचार्य ने फाउंडेशन के संस्थापक मयंक खंतवाल, अविरल भारद्वाज, डॉ शोभा रावत (विभाग प्रभारी, हिंदी) का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय से भागीदारों का जुडना महाविद्यालय की उन्नति का द्योतक एवं विकास हेतु अत्यंत शुभ संकेत है।आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ प्रवीण जोशी (विभाग प्रभारी, इतिहास) ने फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना की। फाउंडेशन ने कौशल विकास योजना की संयोजक डॉ सुनीता नेगी (विभाग प्रभारी, बायोटेक) व करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ अमित कुमार जायसवाल से महाविद्यालय में कौशल विकास योजना एवं प्लेसमेंट से संबंधित संरचना की ली। इस मौके पर अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ वंदना चौहान, डॉ मानसी वत्स, डॉ अमित कुमार गौड़, सोमेश ढौंडियाल, डॉ रमेश चौहान, डॉ सुषमा भट्ट थलेडी, डॉ ऋचा जैन, डॉ तनु मित्तल, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ सुलेखा घिल्डियाल, डॉ कपिल देव थपलियाल, डॉ मोहन कुकरेती, डॉ सुनीता गुसाईं, डॉ प्रियम अग्रवाल, डॉ सुमन कुकरेती, डॉ सूर्य मोहन, डॉ मुकेश रावत आदि मौजूद रहे।