बौन्सारी गदेरे के जलागम क्षेत्र लिए बनेगी कार्ययोजना : डीएम
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने जिले के बौन्सारी गदेरे का निरीक्षण किया। यहां पुनर्जीवन के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए प्रगति पर उन्होंने खुशी जताई। कहा कि बड़े कामों के लिए सामुहिक सहयोग की जरूरत होती है इसलिए हम मिलकर समाज हित के कार्य करें। उन्होंने कहा कि गदेरे के पूरे जलागम क्षेत्र का व्यापक सर्वेक्षण कर विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। बौन्सारी गदेरे पर ग्राम जल संरक्षण-संवर्द्धन समिति की सदस्यों ने जिलाधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया। स्थानीय लोगों द्वारा गेंदे के आकर्षक फूलों के उत्पादन पर जिलाधिकारी ने खुशी जताई। कहा कि इन फूलों के व्यावसायिक प्रसंस्करण की भी योजना बनाई जाएगी ताकि ग्रामीणों को इसका अच्छा मुनाफा मिल सके। इस मौके पर जल संरक्षण-सम्वर्द्धन न्यास के प्रबंध न्यासी रमेश पहाड़ी और सचिव सतेंद्र भण्डारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ऊपर नैणी देवी पर्वत शिखर से उद्गमित और नीचे अलकनन्दा में समाहित होने वाले इस गधेरे के आसपास कई काम हो रहे हैं। ऊपरी क्षेत्र में जल संग्रहण-संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं जिनमें तेज ढलानों पर वर्षा जल को रोक कर भूजल भण्डारों के पुनर्भरण हेतु रीचार्ज पिट (खन्तियां) और कुछ चेक डैम बनाए जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा खाली स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया जा रहा है जिसकी प्रगति पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें प्रोत्साहित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने यहां पीपल और बांज के पेड़ों का रोपण भी किया। इस मौके पर सिंचाई खण्ड के ईई पीएस बिष्ट, एई संजय रावत, जल समिति क्वीली की अध्यक्ष देवेश्वरी देवी, कुरझण की अध्यक्ष बिंदी देवी, ढोंढ़िक की अध्यक्ष मनीषा देवी आदि मौजूद थे।