बूथ स्तर पर कार्यकर्ता तैयार करना प्राथमिकता
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि पार्टी पूरे उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसके लिए हमें बूथ स्तर पर कार्य करना होगा।
नगर पंचायत सतपुली में आम आदमी पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने विधानसभा प्रभारी रणवीर सिंह रावत से मुलाकात कर बूथ स्तर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से ही जमीन से जुड़े लोगों को प्राथमिकता देती आई है और आम आदमी के लिए ही कार्य करती है। उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के तर्ज पर बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार में बदलाव लायेगी और उत्तराखंड को एक नया आयाम देगी। इस अवसर पर शिशुपाल रावत, केंद्रीय पर्यवेक्षक वीरेंद्र गौड़, रविन्द्र सजवाण, रणवीर रावत विधानसभा प्रभारी, शशि मोहन कोटनाला, प्रवेश रावत आदि उपस्थित रहे।