बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर निशा, अंबिका सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल के जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर में शिक्षा सत्र 2020 परिषद परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
परिषदीय परीक्षा में सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को इंटर कॉलेज अन्द्रोली के पूर्व प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह रावत नगद धनराशि भेंटकर सम्मानित करते है। बुधवार को विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह रावत ने हाईस्कूल में गणित विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर निशा कंडारी पुत्री स्व0 प्रेम सिंह ग्राम बड़लखोला व इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर अंबिका कंडारी पुत्री कमलेश कंडारी ग्राम सुकिलधार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अभिभावकों व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्ष और अधिक मेहनत के साथ सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए अभी से संकल्प ले। अभिभावक कमलेश कंडारी ने कहा कि बच्चे अभी से लक्ष्य निर्धारित कर लें कि किस क्षेत्र में भविष्य बनाना है। लक्ष्य के अनुसार ही आगे बढ़े। इस अवसर पर प्रेम सिंह गुसाई, धनपाल सिंह रावत, प्रियव्रत सिंह कंडारी, जितेन्द्र सिंह, ठाकुर सिंह, सुभाषचन्द्र सिंह, धनपाल कंडारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *