मतदान के दौरान सीमाएं होंगी सील, ड्रोन से रखी जाएगी नजर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शुक्रवार को मतदान के दौरान उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी। सीमाओं पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। साथ ही ड्रोन की मदद से सीमाओं के आसपास के क्षेत्र में नजर रखी जाएगी। व्यवस्थाएं बनी रहें इसके लिए अधिकारी व चुनाव आयोग की टीम भी लगातार सीमाओं पर गश्त करती रहेगी।
19 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सरकारी सिस्टम ने भी पूरा प्लान तैयार कर दिया है। मतदान से दो घंटे पहले उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। इसके तहत कौड़िया चैक पोस्ट, लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग, सनेह क्षेत्र में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की विशेष टीमें तैनात रहेंगी। आवश्यक सामग्री से संबंधित वाहनों के लिए छूट रहेगी। साथ ही निजी वाहन से आने वाले व्यक्ति को भी शहर में प्रवेश करने का पूरा कारण बताना होगा। मतदान से पूर्व गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र में गश्त अभियान भी चलाया। साथ ही सीमाओं पर वाहनों की तलाशी के साथ ही उसमें सवार प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी रजिस्टर में नोट की गई। पुलिस ने आमजन से भी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में सहयोग की अपील की।