रुद्रपुर( सोमवार को घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण इंडिगो की दिल्ली-पंतनगर की दोनों निर्धारित उड़ानें रद कर दी गईं। पहली उड़ान 6ई-73254 (दोपहर 1 बजे) और दूसरी 6ई-7156 (शाम 4:15 बजे) को मानकों से कम दृश्यता के चलते संचालन की अनुमति नहीं मिल सकी। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए जोखिम नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजन या पूरा किराया लौटाने का विकल्प दिया गया।