सड़क हादसे के दोनों घायल हायर सेंटर रेफर
बागेश्वर। शनिवार को भद्रकाली मेले से लौट रहे टकनार गांव निवासी दो युवक कांडा में घायल हो गए थे। उनकी बाइक को एक पिकप चालक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद बाइक जलकर राख हो गई थी। रविवार को घायल हिमांशु व हरीश मेहरा को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। एसओ मनवर सिंह ने बताया कि हिमांशु की हालत ज्यादा गंभीर बनी है।