वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान: दोनों टीमों ने वनडे स्क्वाड का किया ऐलान

Spread the love

-रोमारियो शेफर्ड की हुई वापसी
नईदिल्ली,। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां उन्हें 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है. जिसको सलमान आगा की अगुवाई में पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. अब 8 अगस्त से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है.
इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के कार्यभार को नियंत्रित करने के लिए आराम दिया गया है, जबकि ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड टीम में वापसी कर रहे हैं.
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा कि 15 सदस्यीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हाल ही में इंग्लैंड और बांग्लादेश दौरे पर मिली जीत के बाद अपरिवर्तित रहेंगे, और वे लगातार चौथी घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला जीतने की कोशिश करेंगे. बता दें कि वेस्टइंडीज वर्तमान में आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में 10वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद चौथे स्थान पर है.
8 अगस्त को श्रृंखला के पहले मैच के बाद, अगले दो मैच 10 और 12 अगस्त को खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला 2-1 से हार गया था, जिसके सभी मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेले गए थे. यह लगातार सातवीं बार भी था जब पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीती थी.
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने वनडे स्क्वाड का ऐलान टूर शुरू होने से पहले ही कर दिया था. जिसमें तीनों स्टार खिलाड़ी-बाबर आजम, कप्तान मोहम्मद रिजवान और शाहीन आफ्रीदी को भी रखा गया है. इस के अलावा स्क्वाड में अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, साइम अयूब, हसन नवाज, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, नसीम शाह, हसन अली, सुफयान मुकीम और अबरार अहमद शामिल हैं.
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *