जयन्त प्रतिनिध्।
कोटद्वार : नगर निगम चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन पत्रों को खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूरे दिन प्रत्येक वार्ड से पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने वाले पहुंचते रहे।
शासन से नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी। इस क्रम में चुनावी दंगल में उतरने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदने शुरू कर दिए हैं। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के लिए तहसील परिसर में नौ कक्ष बनाए गए हैं, जहां वार्डवार प्रत्याशी अपने नामांकन पर्चे दाखिल करेंगे। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि महापौर पद के नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन दाखिले उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में होंगे। बताया कि पार्षदों के लिए वार्ड संख्या एक से चार तक नामांकन प्रक्रिया तहसीलदार कोर्ट में, वार्ड संख्या पांच से बारह तक की प्रक्रिया तहसील सभागार में, वार्ड संख्या 13 से 16 तक की नामांकन प्रक्रिया भूलेख कार्यालय में, वार्ड संख्या 17 से 20 की नामांकन प्रक्रिया निर्वाचन कार्यालय में, वार्ड संख्या 21 से 28 तक के नामांकन प्रक्रिया बार एसोसिएशन कक्ष में, वार्ड संख्या 29 से 32 तक की प्रक्रिया ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में, वार्ड संख्या 33 से 36 तक की प्रक्रिया कोषागार कार्यालय के भूतल में और वार्ड संख्या 37 से 40 तक की नामांकन प्रक्रिया कोषागार कार्यालय के प्रथम तल में की जा रही है।