ऋषिकेश। नीलकंठ धाम से लौट रहे एक परिवार की कार अचानक पहाड़ी से आए मलबे की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि पहले कार पर छोटे-छोटे पत्थर गिरे। इस दौरान कार सवार सभी लोग बाहर आ गये। इस बीच एक बड़ा बोल्डर कार पर आ गिरा। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार की सुबह की है। 46 वर्षीय मनीष निवासी ग्राम कालाखेड़ा, राजबपुर, अमरोहा, यूपी पत्नी 36 वर्षीय अंजू और 10 साल की बेटी यशवी के साथ नीलकंठ मार्ग से गुजर रहे थे। इसी बीच मार्ग पर कालीकुंड के पास अचानक पहाड़ी से मलबा आ गया। गनीमत रही कि एक बड़ा बोल्डर कार पर गिरने से पहले ही तीनों कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे। इसी आपाधापी में मनीष चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंतव्य की ओर रवाना किया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि कार को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटा दिया गया है।