तीन दिन में कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य बने बीस से अधिक डेंजर जोन
हाईवे पर 15 किलोमीटर के सफर के दौरान अटकी रहती हैं सांसें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात के मौसम में कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर चुनौती बन रहा है। 15 किलोमीटर के सफर में बीस से अधिक डेंजर जोन बने हुए हैं। ऊपर से गिर रहे बोल्डर व नीचे खाई कब हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों व यात्रियों के जीवन पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। गुरुवार को आमसौड़ से करीब पांच सौ मीटर पहले क्षतिग्रस्त पुलिया के समीप भारी मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया था।
दो वर्षों से बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग की सरकारी सिस्टम ने कोई सुध नहीं ली। पांच से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा खोह नदी में समा गया था। यही नहीं कई स्थानों पर पहाड़ी में बोल्डर अटके हुए थे। ऐसे में होना तो यह चाहिए था कि सरकारी सिस्टम राष्ट्रीय राजमार्ग के ढहे पुश्तों की मरम्मत करता व बोल्डर को हाईवे पर आने से रोकने के लिए कोई प्रबंध करता। लेकिन, दो वर्ष बीतने के बाद भी सरकारी सिस्टम ने कोई सुध नहीं ली। नतीजा, पिछले तीन दिन से हो रही वर्षा ने राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति और अधिक विकराल कर दी है। हल्की वर्षा होने पर ही पहाड़ी पर फंसे बोल्डर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहे हैं। जिन स्थानों पर हाईवे का हिस्सा ढहा हुआ है उसके आसपास भी दरारे नजर आने लगी हैं। ऐसे में यह बचा हुआ हिस्सा भी कब खोह नदी में समा जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता।
यह है डेंजर जोन
सिद्धबली से राष्ट्रीय राजमार्ग के आगे बढ़ते ही तिलबाढांग चौकी के समीप पुलिया का हिस्सा ढह रहा है। जिसके कारण पुलिया को बंद कर दिया है। साथ ही इसी के समीप स्थित दूसरी पुलिया से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसी पुलिया से करीब सौ मीटर आगे पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। इसी स्थान पर सोमवार को मैक्स वाहन पर बोल्डर गिरा था। दो सौ मीटर आगे मोड पर भी लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। लालपुल से करीब तीन किलोमीटर आगे लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। उक्त स्थान पर गत वर्ष मलबे में एक मैक्स वाहन दब गया था। जिसमें मैक्स सवार एक युवक की मौत हो गई थी। इससे कुछ दूर पर जगह-जगह गायब हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से व बरसाती रपटे वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। दुर्गामंदिर से सौ किलोमीटर आगे भी पहाड़ी से बोल्डर गिरने के साथ ही दोपहिया वाहनों के रपटने का खतरा बना हुआ है। कुछ सप्ताह पूर्व इसी स्थान पर कार के ऊपर एक बोल्डर गिर गया था। हालांकि दुर्घटना में कार सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई। लेकिन, कार का अगला शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं, दुगड्डा के समीप ऐता मोड पर भी लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं। लगातार बिगड़ती स्थिति ने हाईवे की सूरत बिगाड़ दी है।