वाहन पर बोल्डर गिरने से चालक की मौके पर मौत, चार लोग घायल
नईटिहरी। ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर हिंडोलाखाल के पास पहाड़ी से आया भारी बोल्डर एक वाहन के ऊपर जा गिरा, जिससे वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। वाहन में सवार चार लोग घायल हो गये। दो गंभीर घायलों को श्रीदेव सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। सीओ नरेन्द्रनगर रविन्द्र चमोली ने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-94 पर कुंजापुरी मंदिर के हिंडोलाखाल के पास पहाड़ी से आये भारी बोल्डर ऋषिकेश से घनसाली की ओर जा रहे एक वाहन के ऊपर गिरने से वाहन चालक सुनील भट्ट (41) पुत्र चेतराम भट्ट निवासी महड़ पट्टी नैलचामी घनसाली टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार नीलम (35), अनुष्का (10), आरुषि (11), आरव (5) घायल हो गए हैं। सभी निवासी प्रतीत नगर रायवाला के हैं। घायल आरुषि और आरव की हालत को गंभीर देखते हुए श्रीदेव सुमन चिकित्सालय नरेंद्रनगर में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ नरेंद्रनगर और एसएचओ प्रदीप पंत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे, और घायलों को श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर पहुंचाया। बताया वाहन में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे।