चीन सीमा की बंद सड़क खोल रहे बीआरओ अपरेटर पर गिरा बोल्डर, मौत
पिथौरागढ़। चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी-लीलम बंद मार्ग को खोलने के दौरान एकाएक पहाड़ी से बोल्डर गिरने से जेसीबी अपरेटर को जान गवांनी पड़ी।मृतक अपरेटर केरल का रहने वाला है। मुनस्यारी-लीलम मार्ग में सैनरगाड़ के समीप चार दिन से भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप हो गई। बुधवार को बीआरओ का जेसीबी अपरेटर मलबा हटाकर सड़क में आवाजाही सुचारू कर रहे थे। इस दौरान अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। जेसीबी अपरेटर केरला टैतीकुलागेरा निवासी थंपी पीवी (57) पुत्र वासुदेवके बोल्डर से बचने के लिए मशीन से उतरकर भागने लगे। इस बीच एक बोल्डर सीधे उनके सिर के पर गिर गया। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अपरेटर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। यहां चिकित्सकों ने अपरेटर को मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेजा है।