जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद बुआखाल नेशनल हाईवे दुगड्डा और कोटद्वार के बीच सड़क पर बोल्डर आने से बाधित हो गया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बोल्डरों को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारू किया।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच दुर्गादेवी मंदिर के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरकर सड़क पर आ गये। जिस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाईनें लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एनएच के अधिकारियों द्वारा मुआयना करने के बाद जेसीबी मशीन से बोल्डरों को हटवाकर यातायात को सुचारू किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के अवर अभियंता अरविन्द जोशी ने बताया कि मार्ग पर बोल्डर आने से करीब बीस मिनट तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। जेसीबी मशीन से बोल्डर हटवाकर यातायात को सुचारू किया गया।