टकोलीखाल-बीरोंखाल मोटर मार्ग पर गिरे बोल्डर, आवागमन बना चुनौती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षाकाल में पहाड़ों की सड़कों पर आवागमन करना एक चुनौती बन गया है। बीरोंखाल ब्लाक के अंतर्गत टकोलीखाल-बीरोंखाल मोटर मार्ग पर लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही जगह-जगह मार्ग बदहाल स्थिति में पड़ हुआ है। कई स्थानों पर मार्ग का हिस्सा ढहने की स्थिति में पहुंच गया है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मलबा हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारु करवाने की मांग की है।
बरसात में टकोलीखाल-बीरोंखाल मोटर मार्ग एक से आठ किलोमीटर के बीच लगातार चुनौती बन रहा है। ऐसे में आवागमन करने वाले ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। घोड़पाला मल्ला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र रावत ने बताया कि मार्ग में आ रहे बोल्डर हटाने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है। कई बार ग्रामीणों को स्वयं ही बोल्डर हटाने पड़ रहे हैं। वर्षाकाल में लगातार बोल्डर आने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी बीमार ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने में हो रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजते हुए मार्ग पर जेसीबी व पोकलैंड मशीन तैनात करने की मांग की है। कहा कि इससे मार्ग पर आने वाले बोल्डर को शीघ्र हटाया जा सकता है।