हल्की बारिश में ही गिरने लगे बोल्डर, हाईवे पर बढ़ी चुनौती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुनौतियों का सफर कम होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को हुई हल्की बारिश में ही सड़क पर बोल्डर गिरने लगे। हालांकि पोकलैंड मशीन से बोल्डर हटाने का कार्य जारी रहा।
अगस्त माह में हुई बरसात ने कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग की सूरत बिगाड़ दी थी।
बोल्डर व मलबा माह में कई दिन तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। लालपुल से करीब पांच सौ मीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा धराशायी हो गया था। सरकारी सिस्टम ने कड़ी मशक्कत के बाद पुश्ते की मरम्मत कर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। लेकिन, अब भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुनोती कम नहीं हो रही। शनिवार को जगह-जगह मलबा व बोल्डर गिरता रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग लगातार मलबा व बोल्डर हटाने के कार्य में जुटा रहा। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी रही।