बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देश व प्रदेश में बॉक्सिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे 32 खिलाड़ियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपनी विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया।
गुरुवार को मालगोदाम रोड स्थित कैंप कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार स्टेडियम के प्रतिभागियों ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बच्चों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उपलब्धि हासिल की है। यदि बच्चे खेल को अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही दिशा है, क्योंकि खेल उन्हें नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखता है। साथ ही समाज में एकता व मजबूती लाने का कार्य भी करता है। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों ने स्टेट जूनियर प्रतियोगिता देहरादून, स्कूल स्टेट पिथौरागढ़, स्कूल स्टेट सीबीएसई देहरादून, सब-जूनियर स्टेट रुद्रपुर, मिनी स्टेट चैंपियनशिप देहरादून, स्कूल नेशनल मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अनेक पदक अपने नाम किए हैं। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कई समस्याएं भी रखी। कहा कि वर्तमान में नेट्स काफी पुराना हो चुका है, जिससे प्रैक्टिस करने में परेशानी हो रही है। स्टेडियम में टिन शेड की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस मौके पर जिला पौड़ी बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश अधिकारी, स्टेडियम प्रभारी व बाक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी, कमल नेगी, अमित नेगी, ज्योति कुकरेती, सुशील रावत, महेश नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *