बीपीएड-एमपीएड बेरोजगारों ने किया शिक्षा मंत्री आवास कूच
देहरादून। बीपीएड-एमपीएड बेरोजगारों ने मंगलवार को यमुना कालोनी स्थित शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया। वे सभी स्कूल कालेजों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। मंत्री के ना मिलने के कारण बुधवार से वे शिक्षा निदेशालय में धरना देंगे। बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन से जुड़े बेरोजगार दोपहर करीब 12 बजे परेड ग्राउंड में जमा हुए। इसके बाद वे रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए यमुना कालोनी पहुंचे। वे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आवास का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें यमुना कालोनी के बाहर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिस पर वे वहीं धरना देने बैठ गए। उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि लगातार कई साल से मांग की जा रही है लेकिन सरकार उनके रोजगार को लेकर कुछ नहीं कर रही। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ने कहा कि हर स्कूल और कालेज में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती की जाए, जो कि आज समय की जरूरत भी है। कई बार इसका आश्वासन भी मिल चुका है। धरने के बाद उनके एक प्रतिनिधिमंडल को मंत्री आवास ले जाया गया। जहां मंत्री के ना होने पर उनके ओएसडी को वे ज्ञापन देकर चले गए। जगदीश पांडे ने बताया कि बुधवार से शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष हरेंद्र खत्री, माया जोशी, कविता बनकोटी, मधु मेहरा, गंगावती, अविनेश, संदीप शाह, नसीम अहमद, सुमन सिंह, अनिल राज और महेश पटेल आदि मौजूद रहे।